Android Phone ko iPhone kaise Banaye - अपने Android फ़ोन को iPhone के जैसे कैसे करें

 Android phone को iPhone के जैसे बनाने का आसान तरीका

अगर आप अपने Android phone को iPhone के जैसे बदलना चाहते हैं तो यहाँ पर मैं आपको पूरी तरीके से बताने वाला हूँ, आखिरकार आप किसी भी Android phone को iPhone के जैसे easily बना सकते हैं। लेकिन एक Android phone को iPhone में बदलने के लिए कुछ चीजों का ध्यान हमें जरूर रखना पड़ेगा और वो ही चीजों के बारे में मैं यहाँ पर आपको विस्तार से बताने वाला हूँ।

Android to iPhone change

जैसा कि आपको पता होगा, iPhone के अंदर अलग Operating system चलते हैं और Android phone के अंदर अलग Operating system चलते हैं। तो एक चीज़ समझने की कोशिश कीजिए अगर Android phone के अंदर अलग System चलते हैं और iPhone के अंदर अलग System चलते हैं, तो Android phone में iPhone जैसा System कैसे चलेगा ? लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है। हम अपने Android phone को iPhone के जैसे look दे सकते हैं, उसके लिए कुछ चीज़ हमें करना होगा। अपने Android phone के कुछ Settings को हमें बदलना होगा। उसके बाद अपने Android phone को हम iPhone के जैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब हमारे Android phone दिखने पर iPhone जैसे लगेंगे लेकिन असल में हमारे Android phone का System - Android ही रहेंगे।

मैं यहाँ पर आपको कुछ Point करके बताऊँगा ताकि आपको आसानी से पता चल जाए, आखिरकार कैसे आप अपने Android phone को iPhone जैसे बदल सकते हैं

  • सबसे पहले आप अपने Android phone के Play store को Open कर लीजिये और वहाँ पे जाने के बाद आपको एक Application की जरूरत होंगे, वो Application, जीस Application की मदद से आप अपने Android phone को एक iPhone के जैसे Look दे पाएंगे। अब वो Application को अगर आप Check-out करना चाहते हैं तो यहाँ पे Click करके Check कर सकते हैं। देखिए यह एक Launcher application है। अगर आप अपने Android phone के ऊपर किसी iPhone के जैसे एक Look लगाना चाहते हैं तो उसके Case पर आपको एक Launcher app अपने Android phone के ऊपर Install करना होगा। 
  • जब आप इस Launcher को Setup करने के लिए जाओगे उस टाइम पे आपको अपने फ़ोन के कुछ Permission देने की जरूरत हो सकते हैं, क्योंकि जब भी कोई Application अपने फ़ोन के अंदर कोई काम करना चाहते हैं तो उसको हर एक वो चीज़ का जरूरत होते हैं जिसका वो Permission आपसे पूछते हैं। तो जब तक आप Permission नहीं देंगे तब तक ये Application ठीक ठाक तरीके से काम नहीं कर पाएंगे।
Android Phone to iPhone Change Settings
  • अब Launcher install करने के बाद आपके सामने थोड़ा बहुत आपको यहाँ पे Features को Follow करने होंगे। मतलबLauncher के अंदर जो जो Features आपको दिया जाएगा वो आपको एक बार Follow करना होगा। जैसे ही Launcher को आप Setup कर लेते है उसके बाद आप Automatically अपने फ़ोन के Overall display के ऊपर आ जाएंगे ऐंड वहाँ पे आप देख पाएंगे  आपका फ़ोन का Style पूरी तरीके से बदल चूके हैं।
  • अब आप जैसे चाहें वैसे ही इस Launcher को Customize कर सकते हैं। अपने Android phone को पूरा iPhone के जैसे बदल सकते हैं। साथ ही साथ अगर बात किया जाए आप इस फ़ोन के अंदर जीतने भी Menu वगैरह रहेंगे, वो सारे के सारे Menu वगैरह को चेंज कर सकते हैं।जैसा चाहते हैं वैसा Style आप अपने फ़ोन के अंदर लगा सकते हैं इस iPhone Launcher की मदद से।
Android Phone ko iPhone ke Jaisa Kaise Banaye

तो इसी तरीके से आप अपने Android phone के अंदरiPhone Launcher का इस्तेमाल करके Apple - iPhone के जैसे एक Look अपने Android phone के अंदर दे सकते हैं। अगर आप बाद में इस Launcher को बदल के पुराने Android phone आपका जैसा था वैसा करना चाहते हैं तो इस Application को Simply Uninstall कर दीजियेगा, इससे आपका फ़ोन पुराने दिनों पर जैसे थे मतलब आप जब खरीदते हैं उस टाइम पे जैसा था वैसा ही आपके फ़ोन वापस मिल जाएंगे।

Conclusion

देखिए, मैंने आपको पूरी तरीके से बता दिए है आप अपनेAndroid phone को किस तरीके से iPhone के जैसे बना सकते हैं। इस Topics से Related आपको कोई भी सवाल है तो बेफिक्र रहिए, यहाँ पे Click करके हम से जो भी सवाल पूछना चाहते हैं जरूर पूछ सकते हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post