अपने Computer/PC या फिर Windows 11 में स्क्रीनशॉट लेने की सबसे आसान तरीका
अगर आप एक Computer user है और आप चाहते हैं अपने Computer के अंदर Screenshot लगाना मतलब Screenshot लेना चाहते हैं, तो मैं आपको बताने वाला हूं आखिरकार कैसे आप अपने Computer के अंदर किसी भी तरीके की Screenshot ले सकते हैं। देखिए अगर आप Windows 11, Windows 10 किसी भी तरीके की Windows system को use कर रहे हैंउसमें कोई फर्क नहीं पड़ता आप इस Setting को सारे Windows system के अंदर Use कर पाएंगेऔर आसानी से आप अपने PC के अंदर Screenshot ले पाएंगे। चलिए विस्तार से बताते हैं कैसे आप अपने PC के अंदर Screenshot आसानी से ले सकते हैं।
Windows 11 में Screenshot लेने की तरीका नंबर - 1
- अपने Computer screen की जिस जगह की आप लोग Screenshot लेना चाहते हैं सबसे पहले उसे जगह को Select कर लीजिए मतलब आप लोग ठीक कर लीजिए मुझे इस जगह की Screenshot लेना होगा। अब जैसी आप उसे जगह को ठीक कर लेते हैं उसके बाद आपको जो करना होगा वह मैं आपको बता देता हूं।
- आप अपने Keyboard पर Windows start button और Print screen button यह जो दोनों Button है इस दोनों Button को आपको एक साथ Press करना होगा। अब जैसी आप एक साथ इन दोनों Button को Press करोगे आप जिस Screen पर आकर रुकोगे वहां पर आपका Screenshot से हो जाएंगे।
Windows 11 में Screenshot लेने की तरीका नंबर - 2
- अपने Computer में Screenshot लेने के लिए आप Computer का जो Store है यानी Microsoft store है उसे Store के ऊपर आपको जाना होगा वहां पर आपका एक Account Sing-up करना होगा। अब सारी चीज करने के बाद आपको यहां पर Search कर लेना होगा Snipping Tools. जैसी आप Snipping Tools search कर लेते हैं उसे Software को आपको Install कर लेना है अपने Windows के अंदर।
- अब Snipping Tools को आपको Open कर लेना है जैसी आप इस Software को Open कर लेते हैं आपके सामने एक + वाला बटन दिखाने के लिए मिल जाएंगे। आपको उसे + बटन के ऊपर Click कर देना होगा जैसी आप लोग + बटन के ऊपर Click कर देते हैं आपको एक Area choose करने की Option देखने के लिए मिल जाएंगे आप अपने Screen के ऊपर जहां से जहां Screenshot लेना चाहते हैं उसे जगह को बस आपको Select कर लेना है उसके बाद Automatically आपकी Screenshot अपने Computer के अंदर Save जाएंगे।
Windows 11 में Screenshot कहां पर Save होते हैं
देखिए अगर आप अपने Windows के अंदर या फिर अपने Computer के अंदर Screenshot लेते हैं चाहे वह किसी भी तरीके से आप Screenshot क्यों ना ले, आप उसको अपने Computer की Picture Folder के अंदर ढूंढ पाएंगे। जब आप Picture Folder के अंदर Click करेंगेवहां पर आपको Screenshot करके एक Folder देखने के लिए मिल जाएंगे।
Conclusion
तो मैंने आपको पूरी तरीके से बता दिया कि किस तरीके से आप अपने Computer या फिर Windows 11, Windows 10 के अंदर आसानी से Screenshot ले सकते हैं।
अपने Computer के अंदर Screenshot लेने का तरीका बहुत ही आसान है, अगर आप ध्यान से इस Post को पड़े हैं तो आपको पता चल जाएंगे।
Content Disclaimer
देखिए मैंने आपको पूरी तरीके से यहां पर बताए हैं अगर आप अपने Computer के अंदर Screenshot लेना चाहते हैं तो वह आप कैसे ले पाएंगे। अगर आपको इस Post के Related कोई भी सवाल है तोयहां पर Click करके मुझसे पूछ सकते हैं।
Post a Comment